Menu
blogid : 2711 postid : 54

नेता है भगवन नहीं

chandravilla
chandravilla
  • 307 Posts
  • 13083 Comments

पुरानी घटना है,एक ग्राम में एक अनपढ़,निर्धन अल्प विकसित बुद्धि युक्त व्यक्ति रहता था.गाँव के लोग उसको परसा परसा पुकारते और वह बेचारा तुरंत हाजिर हो जाता.जैसा की गाँव में चलन है सब के छोटे छोटे काम वह कर देता था,और बदले में उसको अनाज,वस्त्र तथा अन्य जीवनोपयोगी वस्तुएं मिल जाती थी.इसी प्रकार उसका जीवनयापन हो रहा था.गांववाले परसा केसाथ और परसा गांववालों के साथ खुश था.
अचानक ही परसा का कोई संपन्न रिश्तेदार गाँव में आया और अपने साथ परसा को ले गया शहर .कुछ शहर की हवा,कुछ संपन्न रिश्तेदार के यहाँ रह कर थोडा रहनसहन बदल गया परसा का.रिश्तेदार कुछ नेता टाइप व्यक्ति था अतः थोड़ी बहुत दुनियादारी भी सीख गया.कुछ दिन बाद परसा को पुनः गाँव आना पड़ा.पहले की तुलना में उसके स्तर में सुधार आ गया था अतः गाँव वाले उसको परसी कह कर बुलाने लगे.
समय ने करवट बदली ,कुछ भाग्य और कुछ रिश्तेदार नेता के जुगाड़ से परसी का भी भाग्य पलटा और वह कुछ राजनीतिक उलटफेर से वह ग्रामप्रधान बन गया .अब क्या था वोही गाववाले जो कल तक उसको फालतू समझते थे उन्होंने ही उसको पुष्पहारों से लाद दिया.हर कोई tउसके आगे पीछे घूमने लगा.और अब वो परसराम जी बन गया.तभी से ये कहावत चली आरही है,”दौलत तेरे तीन नाम परसा, परसी परसराम”
इस छोटी घटना का उल्लेख करने के पीछे वास्तविक उद्देश्य उस तथ्य की और ध्यान आकृष्ट करना है,जब हमारे कर्णधार ऐसे लोग बनते हैं,जिनको राजनीती,प्रशासन ,देश कल की परिस्तिथितियों के विषय में कुछ पता नहीं होता और राजनीतिक जोड़तोड़,या किसी अन्य तिकड़म के आधार पर सत्ता धारी बन जाते हैं.(यहाँ एक बात मुझे स्पष्ट करनी है किमेरे कहने का अभिप्राय ये बिलकुल नहीं है,कि पढ़े लिखे लोग सभी समझदार और अनपढ़ ज्ञान रहित होते हैं,ऐसा बिलकुल नहीं है.न ही मेरे कहने का अर्थ ये है कि छोटे स्तर से उठकर किसी का ऊँचाई पर पहुंचना गलत है.ऐसे बहुत से उद्धरण हैं जब कि ऐसी पृष्ठभूमि के लोग बहुत ही कुशल व योग्य नेता सिद्ध हुए ) लेकिन हमारी संवेधानिक व्यवस्था में शैक्षणिक योग्यता को अनिवार्य नहीं रखा गया.यही कारण है कि हमारा यहाँ सत्ता ऐसेऐसे लोगों के हाथ में केन्द्रित हो जाती है जिनको भाषण देते समय ये भी नहीं पता होता कि उनको किस विषय पर बोलना है और समस्या क्या.है .तो हम कैसे आशा कर सकते हैं कि वो देश संभालेंगे या देश की समस्याओं का समाधान कर सकेंगे अपने विवेक से.वो वही करते हैं जो उनके मंत्रालय या अधिकारी निर्धारित कर देते हैं सरकार कि नीतियों के अनुसार. ग्रामपंचायतों के चुनाव में तो और भी हास्यास्पद स्तिथि है जहाँ आरक्षण के कारण चुनाव लडती हैं महिलाएं अपने नाम पर.सारी व्यवस्था व कमान उनके पति या परिवार के अन्य पुरुष सदस्यों के हाथ में रहती है.और पति प्रधानपति कहलाते हैं.यहाँ तक कि मीटिंग्स भी उनके पति ही भाग लेते हैं.उनका काम केवल अंगूठा लगाना या टूटे फूटे हस्ताक्षर करना होता है..मंत्रिमंडल में अपराधियों कि भरमार रहती हैं.विधानमंडल या संसद में मार पिटाई धक्कामुक्की,गली गलोज सब होती है.ऐसे में देश के समग्र विकास कि आशा कैसे कर सकते हैं.क्या इस व्यवस्था का कोई विकल्प खोजना जरूरी नहीं?
ऐसे कर्णधारों के हाथों में कैसे निश्चिन्त हुआ जा सकता है देश सोंप कर.
एक कहावत है’ कोढ़ में खाज”ऐसे कर्णधारों की हमारे यहाँ खूब वंदना भी होती है ,उनको विद्वान और न जाना क्या क्या बताया जाता है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh