Menu
blogid : 2711 postid : 2316

श्री प्रकाश चन्द्र जायसवाल की प्रथम पत्नी को एक पत्र (जागरण जंक्शन फोरम)

chandravilla
chandravilla
  • 307 Posts
  • 13083 Comments

मुझको बहुत सहानुभूति है ,श्री प्रकाशचन्द्र जायसवाल साहब की सभी पत्नियों से क्योंकि उनकी (जायसवाल साहब)  स्वीकारोक्ति के अनुसार   “बीबी पुरानी ……………………….”निश्चित रूप से उनका  घर में तो पत्नियों और ,संतानों  का तो  मेला होगा ,.अतः उनकी सबसे पहली पत्नी के नाम एक पत्र लिखा है,जागरण जंक्शन पर उपस्थित सभी साथियों से अनुरोध है कि उनकी प्रधान पत्नी के पास मेरा पत्र पहुंचा दें क्योंकि ,जायसवाल साहब तो पहुँचने नहीं देंगें मेरा पत्र उन तक.

prkash

आदरनीय बहिन श्रीमती जायसवाल जी,(सबसे प्रथम वाली)

सादर सस्नेह अभिवादन,
मुझको आपके साथ  बहुत  सहानुभूति हो रही  है, जब से आपके पति महोदय के   महिलाओं के प्रति   महान विचारों वाला भाषण सुना है,मेरा वश चलता तो आपसे मिलकर ही आपको सात्वना देती परन्तु क्या किया जाय .

कितने स्वप्न संजो कर पतिव्रत धर्म का व्रत लेकर आप श्री जायसवाल साहब से परिणय सूत्र में बंधी होंगी. कितना मानसम्मान आपको मिला होगा ,जायसवाल साहब की  भी प्रसन्नता का पारावार न रहा होगा,जब  आपके प्यारे बच्चों ने उनको सर्वप्रथम पिता का संबोधन दिया होगा. कितने व्रत उपवास आपने उनकी दीर्घायु और कुशलता के लिए रखे होंगें.परन्तु आप पर तो बहुत बड़ा वज्रपात हुआ होगा ,जब थोड़े ही समय में उनके मन को कोई और रूपसी भा गई होगी.आज की तारीख तक तो उनके शानदार रनिवास में कम से कम 100 आप जैसी पत्नियाँ होंगी.चलिए ये तो बताईये आपका पटरानी पद सुरक्षित है या नहीं ? ऐसे पतियों का क्या भरोसा, जिनका मन इतना चंचल है तब तो  उन्होंने पटरानी पद पर भी किसी और को अभिषिक्त कर दिया होगा.कुछ तलाक देकर चली गईं या आप सब एक साथ हैं.

हाँ ,जायसवाल साहब में एक बहुत बड़ा गुण है,जिसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है, कि उन्होंने अपने  चपल मन की बात सार्वजनिक करने का साहस भी दिखाया.,ऐसी विशेषता तो अधिकांश नेताओं की है कि उनके मन में पत्नी का सम्मान बहुत कम है ,परन्तु उनमें से बहुत से नेताओं की कलई तो तब खुलती है,जब या तो उनकी कोई पत्नी या मित्र विस्फोट कर दे,या फिर कभी मीडिया वाले उनसे किसी कारणवश रुष्ट हो कर उनकी पोल खोल दें.लेकिन प्रकाश चन्द्र जी की आत्मा तो इतनी प्रकाशमान है कि उनके अलग अलग स्वरूप नहीं.भीतर बाहर सब एक ही
हाँ कुछ जानकारी आपसे और लेनी है, आपका घर तो कम्प्यूटर सीरियल बिग बॉस के घर से बहुत बड़ा होगा ,इतनी पत्नियों  और उनके बच्चों के लिए उन्होंने कम्प्यूटर पर लेखा जोखा रखा है,कोई रजिस्टर है या फिर नेताओं की तो याददाश्त तो गज़ब की होती है,उनको कुछ लिखने की जरूरत ही नहीं.आशा है आपके सबके साथ संबंध बहुत मधुर होंगें सब आपका सम्मान करती होगीं.हाँ बुरा न माने(क्योंकि सार्वजनिक रूप से ऐसा केस प्रथम बार सामने आया है,अतःजानकारी  के लिए ही पूछ रही हूँ). आपके यहाँ सबकी रसोई अलग अलग है या एक ही ? इतने सदस्यों में तो राशन कार्ड और गैस कनेक्शन की भी समस्या होगी ,महंगाई आसमान छू रही है,गैस भी सीमित मिलेगी ,एक आदमी एक से अधिक कनेक्शन नहीं रख सकता तो फिर कैसे गुजारा चलता होगा आपका मुझको तो बहुत चिंता हो रही है.
बहिन आपकी दरियादिली की जितनी प्रशंसा की जाय कम है,आप या आपकी अन्य छोटी बहिन(अन्य पत्नियाँ )  कैसे सहन रही नारी जाति का यह अपमान ,ये तो चरम पराकाष्ठा है., सच बताएं  कहीं आप घुट घुट कर तो नहीं जी रहीं है .वैसे  यदि ऐसा है तो मेरा मानना तो ये है कि आज जायसवाल साहब की देवी माँ कांग्रेस अध्यक्षा तो एक महिला ही हैं,आप उनके पास जा कर गुहार क्यों नहीं लगाती.यदि वो भी नहीं सुनतीं तो आप घुटन में न जियें आप और जायसवाल साहब की जितनी भी पत्नियाँ असंतुष्ट या दुखी हों उनके व उनकी संतान के साथ  बाहर तो आईये और जायसवाल जी के खिलाफ एक मोर्चा खोल डालिए.आपका साथ नारी शक्ति अवश्य देगी विश्वास रखिये और ऐसी घटिया सोच सम्पन्न  व्यक्ति को सजा अवश्य दिलवाएगी.उससे आप घबराएँ न क्योंकि आपकी कोई हानि नहीं होगी ईश्वर की कृपा से प्रकाश चन्द्र जायसवाल ने घोटालों में इतनी कमाई कर ली है कि आपके सम्पूर्ण परिवार को कोई आर्थिक समस्या नहीं आएगी,कई पीढ़ियों का प्रबंध कर लिया है उन्होंने.
आपकी शुभेच्छु

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh